पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खूँटी में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया
चांडिल- पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खूँटी चौका में आज वीर सन्यासी स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी जी एवं समिति के सदस्यों द्वारा स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्पार्चन करके प्रारंभ किया गया। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को जन्मे पश्चिमी जगत में हिंदुत्व को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, 11 सितंबर 1893 को शिकागो धर्म- सम्मेलन में उन्होंने जो तार्किक भाषण दिया,उनमें उस सम्मेलन में शामिल लगभग सभी मनीषियों को अपना प्रशंसक बना लिया था।

सचिव जगबंधु महतो ने कहा कि हमें उनके मार्ग पर चल कर ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान,कोषाध्यक्ष इंद्रनाथ महतो,संजय कुमार साहू,बीरेन्द्र प्रामाणिक,किरण प्रामाणिक,प्रतिमा महतो,कल्पना प्रामाणिक,ऐस्तर कुमारी,रिंकी तंतुवाय, मेनका महतो,मातंगिनी आदि उपस्थित थे।
