तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई
तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल एवं प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

इस अवसर पर शिक्षक हेम चन्द्र पात्र ,शुक्रा सिंह सरदार आदि ने विवेकानंद जी पर अपना विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर प्राचार्य श्री मिश्र ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो जिससे बालक के चरित्र का निर्माण हो, मन का विकास हो, बुद्धि विकसित हो तथा बालक आत्मनिर्भर बने।इस अवसर पर शिक्षक मानस शर्मा , अंबुज प्रमाणिक, मिहिर गोप,प्रसनजीत विश्वास,हेमंती महाली, बबिता टुडू,पानमूनी भुमिज,जसमीन मुर्म आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन मानस शर्मा ने किया।
