स्वामी विवेकानंद जी के विचार धाराओं से प्रेरित,टीम संघर्ष परिवार ने इस तरह से स्वामी विवेकानंद जी के नाम समर्पित किया.

पीड़ित मानवता की सेवा हेतु आज के इस दिन को समर्पित किया नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम आश्रम परिसर में 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए सुबह के उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर जहां उन्होंने मानवता का परिचय दिया.वहीं स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलते हुए टीम संघर्ष परिवार ने टिनप्लेट निवासी एक काफी जरूरतमंद महिला के परिवारों के हेतु पूरे एक महीने का राशन सामग्री प्रदान किया गया.कोरोना काल जैसे भीषण महामारी के संकट के समय,जहां इस परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.

इस दरमियान परिवार के उस पीड़ित महिला के एक हाथ भी टूट जाने एवं पति का नौकरी छूट जाने के पश्चात उनके परिवार की माली हालत काफी दयनीय स्थिति में आ चुका था. आज इसी कड़ी में टीम संघर्ष परिवार ने अपने संकल्प के तहत इस परिवार को थोड़ा राहत पहुंचाते हुए 25 केजी चावल,मसूर दाल,रहर दाल, चना,सोया बड़ी,नमक,सरसों तेल,चीनी,विभिन्न तरह के मसाले,बेसन,चूड़ा इत्यादि लगभग एक महीने का प्रदान किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!