जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी में पकड़ा गया हिरन।
जादूगोड़ा के यूसिल कॉलोनी में एक भटका हुआ जंगली हिरण को देखा गया। क्षेत्र में हिरण का दिखना दुर्लभ है इसलिए उसे देखने के लिए कॉलोनी के बच्चे और बड़े सभी उत्साह के साथ भागे। लेकिन हिरन भीड़ को देखकर घबरा रहा था। ऐसी जानकारी मिली है कि जादूगोड़ा क्षेत्र के जंगलों में हिरण बीच-बीच में दिखाई देते हैं। पकड़े गए हिरण को लोगों ने बांध के रखा था। जिसे बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई मगर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले हिरन ने दम तोड़ दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम द्वारा मृत हिरण को ले जाकर दफना दिया गया है.

मामला के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले शाम जंगल से बकरी के साथ हिरण का बच्चा चले आया जिसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि हिरण का बच्चा बकरी के साथ आ गया है ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचना दी गई मगर वन विभाग की टीम को पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो चुका था इस बीच हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही थी वही कुछ घंटों के बाद हिरण ने दम तोड़ दिया हिरण को ले जाकर दफना दिया गया है.