जमशेदपुर के जुगसलाई शिव घाट रोड स्थित पावर सब स्टेशन में सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा आम लोगों के साथ एक विशेष बैठक
लगातार जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में यह देखने सुनने को मिल रहा है बिजली विभाग द्वारा मीटर घरों के बाहर लगाया जा रहा है उसे लेकर स्थानीय लोगों में एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है साथ ही दबी जुबान से इसका विरोध भी कर रहे हैं,वही 33 हज़ार वोल्ट के अंडर केबिलिंग को लेकर भी लोगों में एक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई है जिसे दूर करने के उद्देश्य से सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा के द्वारा आम लोगों के साथ बैठक कर लोगों की समस्याओं को जाना गया.

बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो को भी जन-जन तक पहुंचाया गया है ताकि लोगों में उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर किया जा सके और विकास के कार्य में किसी तरह की कोई रुकावट उत्पन्न ना हो,इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता इमरान मुर्तजा ने कहा कि बिजली मीटर और अंडर केबलिंग को लेकर उपभोक्ताओं कि जो परेशानी थी उसे बैठक कर दूर करने का प्रयास किया गया है साथ ही उनसे सुझाव भी मांगा गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि आम लोगों के समक्ष किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो.

