युवा खुद को आइकॉन बनाए तभी होगा स्वामी विवेकानंद जी के सपने साकार- कुणाल सारंगी

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित हिन्दू पीठ बिष्टुपुर द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए युवा नेता सह पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी जी एवं विशिष्ट अतिथि गुंजन यादव जी।एवं हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह,वनवासी कल्याण केन्द्र जमशेदपुर के राम नाथ सिंह,वनवासी कल्याण केन्द्र सरायकेला के प्रमुख विजय मिस्रा जी ने कार्यक्रम का शुरुआत हिंदू पीठ मे अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती से की। उपस्थित सभी अतिथियों ने स्वामी जी के चरणों में पुष्पांजली एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

मुख्य अतिथि कुणाल सारंगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका के शिकागो में धर्म सभा में अपने धाराप्रवाह भाषण के कारण अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आए भारतीय संयासी स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में हुआ था। स्वामी विवेकानंद अपने ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण काफी लोकप्रिय हुए, विशेषकर युवाओं में इसी कारण उनके जन्म को पूरा राष्ट्र ‘युवा दिवस’ (National Youth Day) के रूप में मनाता है.उनहोंने युवाओं से सलाह दी की खुद को आइकॉन बनाए।

विजेपी जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि भारत युवाओं का देश है अगर भारत का हर हिन्दू युवा अपने देश के लिए कुछ समय दें ताकि कोई भी बाहरी या भीतरी देश विरोधी ताकतो को पनपने से रोका जा सकता है। हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा को गुरू से जादा गूगल की जरूरत की लत लग गई है जो सही नही है। अंत में इस कार्यक्रम मे आए सभी अतिथियों, पत्रकार बंधुओं एवं उपस्थित युवाओं को धन्यवाद युवा अध्यक्ष प्रकाश दूवे ने किया.

कार्यक्रम में उपस्थित थे उमेश पांडे, अरुण सिंह, हर्षल देव पांडे, रामनाथ सिंह, विजय मिश्रा, नितिन झा सोमनाथ,उज्वल,गोलू, दीनानाथ विजय अग्रवाल एवं हिन्दू पीठ बिष्टुपुर के सदस्यगण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!