समाहरणालय सभागार में डीसी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की हुई बैठक, कई विषय पर की गई चर्चा
सरायकेला: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त इक़बाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति का बैठक आयोजित किया गया I बैठक में सरकार के सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड रांची के प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत 10000 की आबादी पर प्रत्येक 7- 8 किलोमीटर की परिधि में एक +2 विद्यालय सुविधा उपलब्ध कराने की नीति निर्धारित की गई है I इस दौरान जिला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा +2 विद्यालयों में उत्क्रमण हेतु प्राप्त नौ प्रस्ताव पर समिति सदस्यों द्वारा सभी आवशयक बिन्दुओ पर चर्चा कर सभी पात्रता को देखते हुए समिति सदस्यों के सर्व सहमति से अनुशंसा की गई I

