झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पास बन रहे महिला यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पास बन रहे महिला यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया. साथ ही इस यूनिवर्सिटी का जल्द शुरु होने का दावा किया है. निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां कार्य कर रहे संवेदक से बातचीत करने के उपरांत उन्होंने कहा कि तीन माह में बिल्डिंग का कार्य पुरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लगभग 74 करोड़ की लागत से झारखंड का पहला महिला यूनिवर्सिटी बन कर तैयार हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी लागत का साठ प्रतिशित केन्द्र और चालिस प्रतिशत राज्य सरकार को देना था. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व वे खुद महामहिम राज्यपाल से मिल कर इसकी पढ़ाई की जल्द शुरुआत करवाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि महिला यूनिवर्सिटी को अब राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि किस तरह विग्यापन के माध्यम से इसमें फैकेल्टी निकलवा कर जल्द से जल्द इसे शुरु करें ताकि राज्य सरकार का तौफा छात्राओं को जल्द मिल सकें ।
