युवा दिवस पर मौसमी दास ने बच्चों में बांटे पाठ्य सामग्री

जमशेदपुर। परसुडीह हालुदबानी में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सबूज बांग्ला की अध्यक्ष मौसमी दास के नेतृत्व में उपस्थित बच्चों व महिलाओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। युवा दिवस के पावन अवसर पर संस्था की अध्यक्ष मौसमी दास ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया, जिससे बच्चों के बीच में काफी खुशी देखने को मिली। अपने संबोधन में मौसमी दास ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। हर मां बाप को अपने बच्चों की देखभाल और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि आगे चलकर वह अपना मुकाम पा सके। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर आज के युवाओं को चलने की जरूरत है। मौसमी दास ने कहा कि किसी भी देश के लिए युवा शक्ति से बढ़कर और कुछ नहीं होता। युवा दिवस को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष मौसमी दास के अलावा शुक्ला मुखर्जी, भास्कर दास, शुक्ला बनर्जी, तन्मय स्वर्णकार, अनूप भट्टाचार्जी, कृष्णा नाथ स्वर्णकार आदि का योगदान रहा।