खरसावां जिले में स्वामी जी की जयंती के मौके पर युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई.
सरायकेला- खरसावां जिले में स्वामी जी की जयंती के मौके पर युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ कुणाल षाड़ंगी और जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने शिरकत की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने युवाओं से राजनीति में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, जब तक युवा राजनीति में सक्रिय नहीं होंगे देश और राज्य का विकास संभव नहीं है.

वही जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने आत्मविश्वास से भरे युवाओं को देश का भविष्य बताया और वर्तमान राजनीति में उनके आने से नई ऊर्जा मिलने की बात कही. इससे पहले कार्यक्रम के शुरुआत में सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को मुख्य रूप से भाजपा नेता डॉ अशोक षाड़ंगी, गणेश महाली, जिला अध्यक्ष विजय महतो आदि ने संबंधित किया.
