कोरोना वैश्विक महामारी के कारण टुसू मेला को स्थगित कर दिया गया
प्रत्येक वर्ष बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में टुसू मेला का आयोजन किया जाता है ।लेकिन इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण टुसू मेला को स्थगित कर दिया गया है ।वैसे यह जानकारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दी जबकि टुसू मेला में उड़ीसा झारखंड पश्चिम बंगाल बिहार से टुसु की देवी की प्रतिमा लेकर पहुंचते और भव्य मेला का आयोजन किया जाता है ।लेकिन इस बार मेला समिति दे मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया है ।लोग अपने अपने घरों में टुसु देवी की प्रतिमा रख पूजा करेंगे ।आपको याद दिला दे जमशेदपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो ने मेला का आयोजन किया था।
