विश्व हिंदू परिषद कदमा नगर द्विपल बिस्वास द्वारा एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया
विश्व हिंदू परिषद कदमा नगर का ( अध्यक्ष कदमा ) द्विपल बिस्वास द्वारा आयोजित श्रीरामजन्मभुमि निधि समर्पण अभियान से पूर्व एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो कदमा रंकिनी मंदिर से निकलकर बिस्टुपुर राम मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के आरती के साथ संपन्न हुआ गया कार्यक्रम के शुरुआत मे 1992 में अयोध्या गये कारसेवकों को भगवा वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया एवं अंत में विहिप कदमा नगर के अध्यक्ष दीपल विश्वास द्वारा हिंदू समाज से आह्वान किया गया कि इस निधि समर्पण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं जमशेदपुर शहर से ज्यादा से ज्यादा राशि राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा से धर्मेंद्र प्रसाद मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह अमित मंडल राजकुमार जी एस.कार्तिक विहिप अध्यक्ष दीपल विश्वास सनातनी अमित यादव रवि जम्बुद्वीप बजरंग दल संयोजक चिंटु सिंह हर्ष यादव विक्की यादव उज्जवल यादव प्रकाश मिश्रा कृष्णा प्रसाद राहुल दुबे विशाल प्रिंस मिश्रा सिशांत मौर्या समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

