टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय गृहवांस शिविर लगाया गया जहां रेल कर्मियों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया
चक्रधरपुर मंडल रेलवे कार्मिक विभाग की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय गृहवांस शिविर लगाया गया जहां इस शिविर में रेल कर्मियों की समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों ने जाना और जल्द से जल्द इन समस्याओं को संबंधित विभाग द्वारा दूर करने का आश्वासन भी दिया गया.

जहां इस दौरान यात्री पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से रेल कर्मियों को करनी है उसकी ट्रेनिंग दी गई वही रेल कर्मचारियों ने टी ए, डी ए,एच आर ए, एम एस ई पी से संबंधित उत्पन्न समस्याओं को शिविर के माध्यम से संबंधित रेल पदाधिकारियों के समक्ष रखा इस दौरान वैसे रेल कर्मचारी जिनके परिवार के सदस्यों के नाम में त्रुटि थी उसे भी सुधारने के लिए रेल कर्मियों ने शिविर के माध्यम से विभाग को आवेदन दिया बता दे चक्रधरपुर मंडल रेलवे कार्मिक विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से प्रयास किया गया कि समस्याओं के चलते रेल कर्मियों के समक्ष जो परेशानी उत्पन्न हो रही है उसे जल्द से जल्द दूर किया जा सके.
