मकर संक्रांति के अवसर पर परी जरूरतमंदों के बीच तिलकुट गुड़ का वितरण किया गया
जमशेदपुर के परसुडीह शीतला चौक के पास साईं सेवा मंच की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर परी जरूरतमंदों के बीच तिलकुट गुड़ का वितरण किया गया ताकि व्यक्ति मकर संक्रांति का त्योहार मना सकें.

जहां इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष विमल बैठा समेत मंच के पदाधिकारी व स्थानीय लोग मुख्य रूप से मौजूद थे जहां सभी ने गरीब जरूरतमंदों के बीच तिलकुट गुड़ का वितरण किया, वही जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष विमल बैठा ने बताया कि साईं सेवा मंच का उद्देश्य है हर व्यक्ति हर त्योहार पर्व को खुशियों से मना सकें इस उद्देश्य के साथ पूरे परसुडीह के लोगों के बीच तिलकुट गुड़ का वितरण किया जा रहा है, साथ ही कामना की जा रही है सभी आपसे प्यार भाईचारे के साथ मिल जुलकर त्यौहार को मनाएं.
