टुसू पर्व और मकर संक्रांति को लेकर बाजार सज चुका हैं, लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं
सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र मे सितु व रूगङी बाजार में मकर का बांउङी बुधवार को काफी भीङभाङ रहा । वैसे टुसू पर्व और मकर संक्रांति को लेकर बाजार सज चुका हैं और लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। वैसे मकर संक्रांति के पहले बांउङी मे लोग गुङ,तेल, टुसु, सुप, टोकरी एवं मीट्टी के बर्तन का खरिदारी करते हैं ।

इस खास दिन के लिए ग्रामीणों ने अपने परिवार के लिए नए वस्त्र , पीठा , पकवान के लिए खरीदारी करते देखे गये । इसके अलावा मिट्टी के बर्तन,गुड़,चूड़ा,तिल, दही आदि सामग्री को लोग विशेष कर खरीद रहे हैं। वैसे जहां हाट बाजारों में चौडल व टुसु का भरमार होता है ,वहीं इस बर्ष कोरोना महामारी को लेकर टुसु बेचने वाले बाजारों मे इक्के दुक्के ही नजर आए । वैसे छोटे छोटे चौडल नुमा टुसु ही इस बर्ष बच्चों के लिए लोग खरिदारी करते दिखे । वैसे मकर संक्राति के दिन सुबह नदी-तालाब में नहाकर नया वस्त्र पहन कर पूजा अर्चना के बाद सबसे पहले तिल से बने लड्डू एवं पीठा खाने की परंपरा है। आज लोग महिलाएं रात भर चावल का गुंडी कुटकर पीठा बनाएगी । मकर संक्राति दिन से झारखंड में टुसू पर्व मनाया जाता है। एक महीना तक विभिन्न जगह पर जैसे मंदिर आदि में टुसू मेला लगता है। जो प्राचीन काल से चली आ रही है।

