सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताज नगर में बेखौफ चोरों का आतंक लगातार जारी है
सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताज नगर में बेखौफ चोरों का आतंक लगातार जारी है, आए दिन हो रहे चोरी की घटना से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, ताजा मामला बीते रात का है, जहां शेख अली मोहम्मद के घर चोरों ने हमारी करते हुए नगद दस हजार समेत दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात शेख अली मोहम्मद घर चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पेंट में रखे 10,000 नगद समेत मोबाइल फोन और अन्य जरूरी कागजात की चोरी कर ली, घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय कपाली ओपी में मामला दर्ज कराया गया है, वही क्षेत्र में लगातार इस प्रकार की चोरी की घटना हो रही है जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
