रांची से सड़क मार्ग से वैक्सीन की पहली खेप जमशेदपुर पहुंची

कोरोना वैक्सीन की सौगात जमशेदपुर वासियों के लिए भी आ चुकी है. रांची से सड़क मार्ग से वैक्सीन की पहली खेप जमशेदपुर पहुंची. 16 जनवरी को फ्रंट लाईन वर्कर्स को टीका दिया जाएगा. वैसे आम लोगों के मन से टीका को लेकर खौफ समाप्त करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद पहला टीका लेंगे. इसकी घोषणा मंत्री ने बुधवार को टीके की पहली खेप रांची पहुंचने के बाद की. आपको बता दें कि झारखण्ड में 16620 वायल covishild vaccine पहली खेप आज सुबह रांची पहुंची. कुल 166200 डोज हैं. इस वैक्सीन से राज्य के 1लाख 31 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में 16 जनवरी से वैक्सीन दिया जाएगा. जो कि राज्य के सभी 24 जिलों में कुल 12 वैक्सीन सेंटर पर ये वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी.

वहीं बाकी बचे डोज राज्य के आर्मी के जवानों को दिए जाएंगे. वैक्सीन की पहली खेप एयरपोर्ट से सीधे नामकुम में बनाये गए NHRM वैक्सीन स्टोरेज स्टेट वेयर हाउस में रखा गया है. जहां से इसे पूरे राज्य के वैक्सीन सेंटर में पहुंचाया जाएगा. जहां से frontline स्वास्थ्य कर्मियों को इसे लगाया जाएगा. जहां से बुधवार दोपहर वैक्सीन की पहली खेप जमशेदपुर पहुंच चुकी है. जमशेदपुर के लिए 8 हजार 70 डोज भेजा गया है, जिससे लगभग 80 हजार लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पॉल ने बताया कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स उसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा. उन्होंने वैक्सीन की गुणवत्ता को उचित मानक का बताया. साथ ही माइनस 2 डिग्री टेंपरेचर में वैक्सीन को जिला वैक्सीन सेंटर में रखने की बात कही. जहां सुरक्षा का पूरा प्रबंध होने का दावा डॉ पॉल ने किया. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की अगली खेप कौन सी कंपनी का मिलेगा वैक्सीन इसकी जानकारी राज्य सरकार को नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!