टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्रों के भिक्षाटन का आज तीसरा दिन, बुधवार को इन्होंने टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय समक्ष भिक्षाटन किया.
टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्रों के भिक्षाटन का आज तीसरा दिन था. जहां बुधवार को इन्होंने टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय समक्ष भिक्षाटन किया. गौरतलब है, कि निबंधित श्रमिक पुत्र नियोजन की मांग को लेकर पिछले 6 सालों से यूनियन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे थे. वैसे इनका यह आंदोलन कई सालों से चल रहा है. वर्तमान यूनियन के पदाधिकारियों ने इन्हें नियोजन का भरोसा भी दिलाया था, लेकिन यूनियन ने कंपनी प्रबंधन के साथ मिलकर जो निर्णय कराया है, उससे सैकड़ों निबंधित श्रमिक पुत्र नौकरी पाने से वंचित रह जाएंगे. इसको लेकर निबंधित पुत्र अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलित है.

इसी कड़ी में इनके द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में भिक्षाटन कर कंपनी प्रबंधन और यूनियन के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे हैं. 16 तारीख के बाद ये सभी निबंधित श्रमिक पुत्र मुंबई जाकर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और पूर्व चेयरमैन रतन टाटा से मुलाकात करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई जाकर वे हर हाल में दोनों पदाधिकारियों से मुलाकात कर वर्तमान यूनियन द्वारा किए गए धोखाधड़ी से अवगत कराएंगे.
