जमशेदपुर में बाबा तिलक माझी के पुण्यतिथि के अवसर पर शहरवासियों ने उन्हें याद किया,
जमशेदपुर में बाबा तिलक माझी के पुण्यतिथि के अवसर पर शहरवासियों ने उन्हें याद किया, डिमना स्थित उन्हें प्रतिमा स्थल पर तिलका माझी स्मारक समिति द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।- इस अवसर पर डिमना चौक पर माल्यार्पण किया गया । सभी ने मिलकर बाबा तिलका माझी के आदर्शों को याद किया और उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की । इस दौरान तिलका माझी स्मारक समिति के सचिव मदन मोहन ने कहा कि बाबा तिलक माझी वैसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने पहली बार जल जंगल जमीन को बचाने का नारा दिया था , और ऐसे व्यक्ति आज के दिनों में भी प्रेरणा श्रोत है , आज उनके पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
