उपायुक्त ने लगायी फटकार
झारखंड सरकार ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी मंगलवार को शहर पहुंचे. उधर पूर्व मंत्री के स्वागत में पहुंचे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शोषल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखते हुए सर्किट हाउस में उमड़ पड़े. इधर कोल्हान के कमिश्नर की बैठक में शिरकत करने पहुंचे जिले के उपायुक्त की जैसे ही नजर सर्किट हाउस में जुटे कांग्रेसी नेताओं पर पड़ी, उपायुक्त ने अपना आपा खो दिया और स्वागत को पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें वहां से हटने को कहा. गौरतलब है, कि जमशेदपुर शहर में कोरोना संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है. जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग इस महामारी की रोकथाम को लेकर बेहाल है. तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी राजनीतिक दलों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा जा रहा है. वही उपायुक्त ने सब को चेतावनी देकर फिलहाल चलता कर दिया, लेकिन यह एक गंभीर विषय है. वह इसलिए, कि पाबंदियां केवल आम लोगों तक ही सीमित क्यों है ? जबकि सफेदपोश से लेकर रसूखदार लोग खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं.