लायंस क्लब इंटरनेशनल का संस्थापक Melvin Jones का आज १४२ वा जन्म जयंती, पूरबी घोष ने आशीर्वाद भवन बाराद्वारी वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ बिताया
लायंस क्लब इंटरनेशनल का संस्थापक Melvin Jones का आज १४२ वा जन्म जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब जिला ३२२ A का जोन चेयरपर्सन पूरबी घोष ने आशीर्वाद भवन बाराद्वारी वृद्धाश्रम में उन बुजुर्गो के साथ बिताया।उन लोगो के बीच केक कटिंग हुआ बहुत ही आनन्द का माहौल मे मनाया।उन लोगो को खाना खिलाएं,वस्त्र दान भी किए ओर आर्थिक मदद भी किए।ये सेवा भावना लायंस क्लब के संस्थापक १०४ साल पहले शुरू किए।लायंस क्लब जमशेदपुर के पूर्व जिलपल एमएचएफ आनंद कुमार चौधुरी,प्रेसिडेंट केटी Malegamwala, केटी भाथेना,Dr Raghumoni, और रूपा सरकार उपस्थित थे।आज पूरबी घोष और उनका बेटा गौरव घोष का भी जनम दिन है।
