स्थानीय श्मशान काली मंदिर प्रांगण में आज ठाकुर माझी की अध्यक्षता में ट्रैक्टर एसोसिएशन की हुई एक विशेष बैठक, हुई चर्चा

सरायकेला: स्थानिय शमशान काली मंदिर प्रांगण में आज ट्रैक्टर एसोशिएसन की बैठक ठाकुर मांझी की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में ट्रैक्टर मालिकों की समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया व इसके निराकरण करने पर विचार विमस किया गया. बैठक में बताया गया कि लंबे समय से बालु घाटों की निलामी नही होने से जरूरत मंद लोगों व सरकारी काम करने वालों को भी परेशानी हो रही है. अवैध रूप से बालु उठाव करने पर ट्रैक्टर जब्त करते हुए कारवाई किया जा रहा है. ट्रैक्टर संचालकों ने मामले पर जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि या तो बालु घाट की नीलामी किया जाय अन्यथा बालु उठाव को लेकर उचित व्यवस्था किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से प्रह्लाद मोहंती, मुकुंद सहदेव, जितेन महतो, सुनील प्रजापति, राकेश प्रजापति, धर्मेंद्र महतो, रतीलाल महतो, कार्तिक महतो, संजय गौड़सोरा, सुनील साहू के अलावे कई उपस्थित थे।