बड़बिल गांव के पास बीते रात्रि अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराया बाइक चालक गंभीर, एमजीएम रेफर

सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग पर बड़बिल गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई जिससे बाइक चालक पिंटू साहू 28 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की देर रात्रि करीब 11बजे के आसपास की बतायी जा रही है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के मदद से घायल को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। घटना की मिली जानकारी के अनुसार पिंटू साहू 28 वर्षीय बहरागोड़ा का रहने वाला निवासी है। जो सरायकेला में किराए के मकान रहकर खरसावां मैं जिओ टावर का कोई कार्य करता है जो प्रतिदिन की तरह सरायकेला से खरसावां रात को अपने बाइक से जा रहा था। कि इस दौरान बड़बिल गांव के पास यह दुर्घटना घट गई।