सरायकेला में अवैध बालू का परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को किया गया जप्त
सरायकेला। पिछले दिन विधानसभा पर्यावरण समिति के निर्देश के बाद खनन विभाग हरकत मे आई। मंगलवार को खनन विभाग द्वारा सरायकेला पुलिस के सहयोग से छापामारी अभियान चलाकर तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है। जानकारी हो कि खरकाई नदी के विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है तथा प्रतिदिन विभाग को लाखों का राजस्व नुकसान हो रही है। खनन विभाग द्वारा इस पर अब तक अंकुश नहीं लगाया गया था ,परंतु चार दिन पूर्व झारखंड विधानसभा की पर्यावरण समिति दौरे के क्रम में सरायकेला पहुंची थी। और परिसदन में विभिन्न विभागों के साथ बैठक में अवैध बालू उठाव करने की मुद्दा भी सामने आई । इस पर खनन विभाग के पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
