सरायकेला ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोड कोयला लदे 11 हाइवा जप्त किया है.
सरायकेला ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोड कोयला लदे 11 हाइवा जप्त किया है. सभी हाइवा को गम्हरिया ट्रैफिक थाने के समीप टाटा- कांड्रा सर्विस रोड पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि सभी गाड़ियां चांडिल से आधुनिक पॉवर के लिए कोयला लेकर जा रही थी, इसी बीच ट्रैफिक पुलिस ने ओवर लोड गाड़ियों को जप्त कर डीटीओ को सूचित कर दिया. डीटीओ ने सभी गाड़ियों का सीजर काट दिया, जिसके बाद सभी हाइवा के मालिक दिनभर ट्रैफिक थाने का चक्कर लगाते नजर आए. वहीं इस संबंध में ट्रैफिक प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अक्सर ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन की शिकायतें मिल रही थी. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी जिले में अप्रत्याशित बढ़ोतरी रही है, इसलिए यह कार्रवाई शुरू की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियों के दस्तावेज और कोयले के परमिट मंगवाए गए हैं. नियम सम्मत उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कैमरे पर उन्होंने बताने से मना कर दिया. वहीं ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद आधुनिक पॉवर प्लांट में कोयले की आपूर्ति में लगे हाइवा मालिकों में हड़कंप मच गया.
