झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने परिवार के साथ चुड़ा, गुड़ तीलकूट खा कर इस पर्व को मनाया.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने परिवार के साथ चुड़ा, गुड़ तीलकूट खा कर इस पर्व को मनाया. साथ ही उन्होंने सूर्य से उपासना करते हुए झारखंड की समस्त जनत की सुख सम्रिधी और खुसहाली की कामना की. उन्होंने कि आज झारखंड की परंपरा के अनुसार हिन्दुओं का मकर संक्रांति आदिवासीयों का टुसू और तमिलनाडू का पोंगल है जिसको लेकर उन्होंने झारखंड की सभी जनता को हार्दिक सुभकामनाएं दी. कोरोना वैक्सीन राज्य में आ गई है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि 2020 देश और विदेशों के लिए बड़े ही संकट की घड़ी थी. अब भारत के वैग्यानिक वैक्सीन की खोज कर चुकें है. उन्होंने कहा कि 2021 लोगों के लिए खुसी का दिन है. उन्होंने यह भी कामना की है कि झारखंड सहीत पुरे देश के लोग स्वास्थ रहें और खुस रहें ।
