झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए इचागढ़ के विधायक सविता महतो सपरिवार गुड पीठा बना कर टुसू पर्व के शुभ अवसर पर करेंगी भेट
झारखंड के सबसे बड़े त्योहारों में से एक टुसू पर्व जिसमें गुड़ पीठा का एक अलग ही महत्व है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए इचागढ़ के विधायक सविता महतो सपरिवार गुड पीठा बना कर टुसू पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री को भेट करेंगी वैसे सविता महतो के मायके में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ननिहाल है और सविता महतो इचागढ़ से है जैसे ही मुख्यमंत्री के पीठा पहुंचा है वैसे ही मुख्यमंत्री के माताजी कहती है कि मेरा मायके से पीठा आया है सुनकर बहुत खुशी होता है.

एक तरफ स्वर्गीय सुधीर महतो की धर्म पत्नी इचागढ़ के विधायिका सविता महतो पूरे परिवार के साथ गुड़ पीठा बना कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के यहां पहुंची है वही सविता महतो की बेटियां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए पीठा को पैक कर काफी खुश नजर आ रही है पूरे परिवार साथ। झारखंड की आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार मकर संक्रांति को टुसू पर्व के नाम से भी जाना जाता है.
