झारखंड में हैंडबॉल खिलाड़ियों का नया अध्याय होगा शुरू: हसन इमाम मल्लिक

वर्षों से झारखंड और बिहार के हैंडबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और मुकाम नहीं मिल पाया है, लेकिन अब जल्द ही बेहतर प्रयास कर छोटे शहर के खिलाड़ियों को भी इंडिया लेवल पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जायेगा, उक्त बातें हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल कमेटी के सदस्य चुने गए मशहूर हैंडबॉल खिलाड़ी हसन इमाम मल्लिक ने कही।

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल कमेटी के सदस्य के रूप में जमशेदपुर निवासी और टाटा स्टील कर्मी खिलाड़ी हसन इमाम मल्लिक को अगले 3 साल के लिए नेशनल टेक्निकल कमेटी में सदस्य के रूप में चयनित किया गया है ,इस उपलब्धि पर आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक और नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा हसन इमाम मल्लिक का अभिनंदन किया गया ,आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा शॉल और गुलदस्ता भेंट कर हसन इमाम मल्लिक का स्वागत किया गया, इस मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कड़ी लगन और मेहनत से हैंडबॉल के विख्यात खिलाड़ी के रूप में हसन इमाम मालिक ने ख्याति पाया है ,इनके प्रयासों से आज टाटा स्टील के सौजन्य से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के नए खिलाड़ियों को भी उभरने का भरपूर अवसर प्रदान किया जा रहा है ,जो कि काबिले तारीफ है ,इस मौके पर हसन इमाम मल्लिक ने कहा कि वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल में बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों की उपेक्षा देखी गई है, लेकिन अब इनके द्वारा झारखंड के हैंडबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद शुरू की जाएगी ,इस मौके पर पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा ,अधिवक्ता संजय कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!