बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ओल्ड इस्ट प्लांट बस्ती में सुखपाल सिंह के घर पर चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ओल्ड इस्ट प्लांट बस्ती में सुखपाल सिंह के घर पर चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्त में आये चोर का नाम आकाश कुमार है कि वह मूल रूप से सीवान का रहने वाला है. वह 2 साल पहले ही जमशेदपुर आया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही में चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. हालांकि उसने चोरी किए गए रुपयों मे 1500 रुपए खर्च कर दिए है. वहीं पुलिस को आकाश ने बताया कि उसने शारदा प्रसन्ना राव को सामान रखने के लिए दिया करता था. इसके बाद पुलिस ने शारदा को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने शारदा के पास से चोरी का एक डीएसएलआर भी बरामद किया है. आकाश चोरी के सामान को शारदा के माध्यम से ही बेचता था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले उसकी पहचान की गई और फिर एक टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ मे पता चला कि उसने कई जगहों में चोरी की है और वह अकेला ही चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसने पुलिस को बताया कि वह बहुमंजिला इमारत पर आराम से चढ़ कर चोरी करता था. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.