जमशेदपुर में नो पार्किंग को लेकर ट्रैफिक डी. एस. पी लगातार शहर भर में अभियान चला रही है
शुक्रवार को ट्रैफिक डी. एस. पी के नेतृत्व में ये अभियान जिला मुख्यालय के आस पास के मुख्य सड़कों में चलाया । जहां खड़े वाहनों को सीधे विभाग ने फाइन किया , अमूमन शहर के मुख्य सड़कों के किनारे वाहन आम तौर पर लोग खड़ी कर अपने कार्य को करते हैं , जबकि शहर के विभिन्न इलाकों में जमशेदपुर अक्षेस विभाग ने पार्किंग की व्यवस्था की है , ऐसे में कई बार इन अवैध पार्किंग के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है ।

जिले के ट्रैफिक विभाग अब अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्ती बरत रही है और करवाई करते हुए फाइन वसूल रही है , जिले के ट्रैफिक डी. एस. पी ने शहरवासियों से अपील की हैं कि नियमों का पालन करते हुए सभी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों को पार्क करें अन्यथा विभाग ऐसे ही करवाई करते रहेगी ।

