अफीम तस्कर गिरफ्तार

सरायकेला खरसावां पुलिस को अवैध अफीम के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिला पुलिस कप्तान को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसने कुचाई थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गोपीडीह चौक से कुचाई की ओर आ रहे एक पिकअप वैन को तलाशी के लिए रोके जाने पर उसमें से प्लास्टिक के 70 बोरियों में भर कर रखे गए कुल 632 किलोग्राम डोडा, 50 हजार नगद अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल के साथ मुकेश केसरी और अमर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

वैसे इस छापेमारी में दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि इलाके में सक्रिय अफीम तस्कर टोकलो एवं दलभंगा और कुचाई के सुदूरवर्ती गांव से डोडा खरीद कर बाहर के लोगों को अधिक मुनाफा में बेचने का काम करते हैं. आपको बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार मुकेश केसरी का भाई लोकेश केसरी 3 माह पूर्व खरसावां थाना क्षेत्र से डोडा की तस्करी करते गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. पुलिस ने पिकअप वैन को भी जप्त कर लिया है. जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!