ओडिशा के भुवनेश्वर से एक हज़ार किसानों का जत्था जमशेदपुर होते हुए दिल्ली के लिए जाएगा.
पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसानों के समर्थन में कल ओडिशा के भुवनेश्वर से एक हज़ार किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच कर रहा है. जमशेदपुर होते हुए किसानों का जत्था दिल्ली के लिए जाएगा. इधर किसान एकजुटता मंच ने भुवनेश्वर के किसानों का गर्मजोशी से स्वागत करने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए मंच के संरक्षक कुमार चंद्र मार्डी ने बताया, कि शनिवार दोपहर एक बजे बाबा तिलका माझी क्लब और बालिगुमा ग्राम सभा द्वारा मानगो में किसानों का पारंपरिक स्वागत करते हुए उन्हें भोजन कराकर विदा किया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब कृषि बिल 2020 वापस लिए जाने की मांग की. उन्होंने तीनों बिल को किसानों के लिए काला कानून बताया.
