रेल पुलिस अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कमर कस रही है
कोरोना काल मे जहाँ रेल पहिया थम गया था अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य होता देख रेल प्रबंधन द्वारा विभिन्न राज्यो के रेल रूटों में ट्रेनों का परिचालन शुरू किया रहा है वही दूसरी तरफ रेल पुलिस भी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कमर कस रही है.

लंबित मामलों के निष्पादन और विभिन्न कांडों की समीक्षा के उद्देश्य से रेल पुलिस मुख्यालय में रेल एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया इस दौरान ट्रेनों के परिचालन के दौरान यात्री सुरक्षा पर मुख्य रूप से जोर दिया गया, विगत दिनों ट्रेन के परिचालन थम जाने से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुई थी इसपर लगाम लगाने और स्टेशन परिसर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश रेल एसपी द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया.