तिरूलडीह थाना मे हेलमेट व मास्क लगाने कि हिदायत

सरायकेला , खरसवां जिला के तिरूलडीह थाना के शहीद चौक मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । वहीं चेकिंग अभियान का अंदाज अलग था । वैसे चेकिंग मे न ही चालान कटा गया न ही कोई पनिसमेंट । वैसे वाहन चाहे बस हो या कार , बाइक हो या मोपेड सभी को रोककर हेलमेट, सीट बेल्ट का जांच किया गया । वैसे हेलमेट ,मास्क व सेफ्टी बेल्ट नही लगाने वालों को रोककर समझाया गया कि हेलमेट क्यों जरूरी है ।

मास्क का व सीट बेल्ट लगाने से फायदा क्या है आदि के संबंध मे समझाकर जागरूक किया गया । वाहन चलाने के वालों को सपथ भी दिलाया गया की आगे से ऐसा नही होगा । वैसे मकर पर्व मे आने जाने वालों को जागरूक किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!