जमशेदपुर में तैयारी शुरू हो चुकी ,शनिवार को देश का पहला कोरोना टीका लगेगा.
शनिवार को देश का पहला कोरोना का टीका लगेगा. जमशेदपुर में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहले चरण में हेल्थ वर्कर को टीका दिया जाएगा. वैसे जमशेदपुर में कुल 80 हजार लोगों को टीका देने की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को जिले के उपायुक्त टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.

वैसे उपायुक्त ने टीकाकरण की व्यवस्था को देख संतुष्टि जताई उन्होंने बताया की 3 लेयर का यह अभियान होगा. पहले लेयर के तहत हेल्थ वर्कर का रजिस्ट्रेशन होगा, दूसरे लेयर में उन्हें टीका दिया जायेगा और तीसरे लेयर में ऑब्जरवेशन की सुविधा रहेगी. कुल मिलाकर जमशेदपुर में कल से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान की तैयारी पूरी तरह से चाक-चौबंद है.
