राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप द्वारा धन संग्रह अभियान चलाया जाना है, शुरुवात 15 जनवरी से की गई ।
पूरे देश भर में अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप द्वारा धन संग्रह अभियान चलाया जाना है जिसकी शुरुवात 15 जनवरी से की गई ।प्रत्येक जिले में मंडल स्तर पर इसके लिए कमिटी के गठन किया गया है , देश भर के साथ साथ जमशेदपुर में भी इसके लिए धन संग्रह अभियान शुरू कर दिया गया , कदमा स्थित रंकनी मंदिर में इसके लिए विधिवत पूजा अर्चना की गई जिसके बाद इस अभियान की शुरुवात की गई , लगातार 44 दिनों तक इस अभियान को चलाया जाएगा , और इकट्ठा होने वाले पूरे राशि को अयोध्या राम मंदिर निर्माण हेतु भेजवाया जाएगा ।

