बहरागोड़ा के मालुआ गांव के मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिवसीय मकर मेला का आयोजन

बहरागोड़ा के मालुआ गांव के मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिवसीय मकर मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में आस पास के कोई गॉव के लोग शामिल हुए जहाँ कई सारे दुकानदार ने अपनी दुकान लगाया है,मेले का खास उत्साह बच्चे की झूले पर था।
मौके पर मालूआ मंदिर में स्थानीय कीर्तन मण्डलीयों द्वारा किर्तन किया गया और मंदिर के समीप लोगों के बीच मकर चावल भोग का बितरण किया गया। स्थानीय लोगों ने शाम होते ही यहाँ फुलझड़ी,पटाखे फोड़ कर आनंद लिए।मौके पर कमिटी के सारे सदस्य उपस्थित थे।