बहरागोड़ा अंतर्गत नंदाडीया गॉव में 20 वर्ष दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

बहरागोड़ा अंतर्गत नंदाडीया गॉव में 20 वर्ष दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जीबनजोती क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 28 टीमों ने भाग लिया,शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. कदमडीहा बनाम नंदादिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में नंदादिया की टीम ने 1 गोल पर जीत दर्ज कर ली. विजेता एवं उपविजेता टीमों को श्री सारंगी की हाथों से 6,000 व 4,000 तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी। मौके पर अंजन सिंह, रंजीत नायक, राजकुमार साहू, सम्भू साहू, मंगल बिशाल, गौतम नायक, दिनेश दास, मदन दास, कमलेश साहू आदि उपस्थित थे।
