बाबूडीह गांव के पास बीते रात्रि एक अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर रुप से घायल, MGM रेफर
सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर बाबूडीह गांव के पास बीते रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चिलकु गांव निवासी लक्ष्मण मंडल(40) वर्षीय और शिबू मंडल(30) वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को रोड एंबुलेंस से उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि वे दोनों मकर पर्व मनाने के लिए 2 दिन पूर्व अपने घर चिलकु आए हुए थे। जो शुक्रवार की रात बाइक से आपस गम्हरिया जा रहे थे। कि इस दौरान बाबूडीह गांव के पास पीछे से आ रही एक अज्ञात हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति रोड किनारे जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। बता दे कि वे दोनों गम्हरिया मैं ही किराए के मकान में रहकर कोई कंपनी में कार्य करते हैं।
