सरायकेला चाईबासा मार्ग पर कुली गांव के पास खड़े ट्रक्टर से टकराई स्कूटी, तीन की मौत
सरायकेला: सरायकेला थानांतर्गत सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुली गांव के समीप शुक्रवार की देर रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में दो चचेरे भाई है जिनकी पहचान थानांतर्गत काशीडीह निवासी के रूप में की गयी। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची रोड एम्बुलेंस से तीनों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने औपचारिक रूप में मृत्यु की पुष्टि की। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह निवासी मदन गोप(32) वर्षीय चक्रधरपुर में जेसीबी चलाने का काम करता था।

शुक्रवार को चचेरे भाई राजेश गोप(20) वर्षीय (जेएच 22 D 6752) नंबर की स्कूटी से अपने भैया मदन को लाने चक्रधरपुर गया था। वापसी के क्रम में स्कूटी कुली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक्टर से जा टकराई जिससे तीनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में तीसरे की पहचान नही हो पाई है। बताया जा रहा है वह मदन गोप के साथ कार्य करता था और स्कूटी वही चला रहा था।

