हरिजन समाज के लोगों ने खरकाई नदी तट पर स्थित माता झूमकेसरी की भक्ति भाव के साथ की पूजा
सरायकेला: आखान यात्रा पर सरायकेला के खरकई नदी के तट पर स्थित माता झुमकेश्वरी की हरिजन(अजुर्न) समाज द्वारा पूजा अर्चना किया गया. जिसमें सरायकेला, खरसावां, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर सहित दुरदराज व पडोसी राज्य ओडीशा से भी समाज के लोग पहुंचे व माता झुमकेश्वरी की पूजा अर्चना करते हुए सुख शांति के लिए कामना किया. मकर संक्रांति के दुसरे दिन आखान यात्रा पर माता झुमकेश्वरी की पूजा अर्चना किया जाता है.

समाज के आराध्य माता झुमकेश्वरी की पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भीड लगनी शुरू हो गयी थी. लोग भेड, बकरा आदि का पूजा किया एवं वहीं पर ही प्रसाद सेवन किया. समाज के सुंदर श्याम मुखी ने बताया कि आखान यात्रा पर समाज की और से माता की पूजा किया जाता है. माता झुमकेश्वरी समाज की इष्ट देवी हैं.
