कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत,एमजीएम सफाईकर्मी श्रीमती एलिश को पहला टीका लगा

जमशेदपुर : कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल की सफाईकर्मी श्रीमती एलिश को पहला टीका लगाया गया है. इस मौके पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने जिला वासियों को शुभकामनायें दी और कहा कि करीब एक वर्ष से कोरोना के टीका का लोगों को इंतजार था. उन्होंने कहा कि चूकी कोरोना काल में सफाई वर्कर्रो ने अपनी जान को जोखिम में डालकर काम किया है. लोगों का इलाज कराने में मदद की है. इसलिये तय किया गया कि हेल्थ वर्कर्र को पहला टीका दिया जायेगा.

पूरे देश भर में कोरोना टीका का इंतजार हो रहा था वह इंतजार खत्म हो गया है.आज से झारखंड ही नहीं पूरे देश में टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत जमशेदपुर में 2 केंद्र बनाए गए हैं. टाटा मेन हॉस्पिटल तथा एमजीएम दोनों अस्पतालों में टीकाकरण की आज उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शुरू हो चुका है पहला टीका एमजीएम के महिला सफाई कर्मी एलिस को लगाया गया वही उपायुक्त महोदय ने बताया कि आज पहला दिन 200 स्वास्थ्य वर्करों को टीका लगाया जाएगा प्रथम फेज में जमशेदपुर में कार्यरत 10, 500 स्वास्थ्य वर्करों में टीकाकरण किया जाएगा टीकाकरण की शुरुआत होते ही उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री के लाइव बैठकर देख रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!