परसुडीह मंडी में हुए 11 लाख रुपए चोरी की घटना को लेकर अब व्यापारी गोलबंद बंद होने लगे हैं
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत परसुडीह मंडी में हुए 11 लाख रुपए चोरी की घटना को लेकर अब व्यापारी गोलबंद बंद होने लगे हैं बता दे बहुत जल्द व्यापारियों द्वारा प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए आंदोलन का रूप अख्तियार किया जाएगा.

विगत दिनों परसुडीह मंडी में राजेश भंडार के दुकान का गल्ला छतिग्रस्त कर चोरों ने 11 लाख 86 हज़ार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था पर पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में उद्भेदन नहीं करने से व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है इसे लेकर व्यापारी गोलबंद होने लगे हैं वही चले कर व्यापारियों ने महामंत्री सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जहां इनके द्वारा आगामी मंगलवार को बाजार समिति के सचिव के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर चोरी व मंडी में व्याप्त व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा साथ ही इस दौरान व्यापारियों ने व्यापार मंडल की निष्क्रियता को देखते हुए व्यापार मंडल को भंग कर बहुत जल्द नए व्यापार मंडल के पुनर्गठन की घोषणा की है जानकारी देते हुए सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान के व्यापार मंडल से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है ऐसे में व्यापारियों ने व्यापार मंडल को निरस्त कर चुनाव की प्रक्रिया कर बहुत जल्द नए व्यापार मंडल के पुनर्गठन का निर्णय लिया है.