बहरागोड़ा के ब्रामनकुंडी पांचएत अंतर्गत बालीकुड़िया गॉव के के बी फुटवल मैदान में राबिबार से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उद्घाटन मैच गोहोलामुडा फुटवल टीम वर्सेस जामिरडीहा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में गोहोलामुडा फुटबॉल टीम ने में जीत हासिल किया । इससे पूर्ब रंजीत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया। राबिबार की प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच सोमबार को होगा जहाँ बाकी बचे 8 टीम भाग लेगी।
उक्त प्रतियोगिता को गौरब नायक,राबिंद नायक,बीरो नायक, मदन सिंह ,सुंदर सिंह,बिस्वजीत सिंह,सहदेव सिंह,सुकुमार सिंह आदि ने सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!