सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने सरजामदा के जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे कम्बल

आज दिनांक 17.1.2021 को सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा ने सरजामदा में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं मास्क का वितरण किया, इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से यातायात DSP श्री बब्बन सिंह जी उपस्थित हुवे, उन्होंने नौजवान सभा द्वारा कोरोना काल से लगातार चल रही जनसेवा की सरहाना की एवं सभा के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया की उन्हे इस पुनीत कार्य मे सेवा करने का अवसर दिया, जैसा कि ज्ञात है कि दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाशउत्सव को समर्पित,जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया, सभा द्वारा श्री बब्बन सिंह जी को शॉल देकर सम्मानित किया गया,इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से सभा के वाईस चेयरमैन चंचल भाटिया, महासचिव इंदरजीत सिंह,सरजामदा नौजवान सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह,मानगो नौजवान सभा के प्रधान गुरविंदर सिंह सिंह,दीप सिंह,सतपाल सिंह,जसपाल सिंह,कमलजीत भाटिया, आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!