एप्पल साइडर विनेगर है जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरत स्किन का राज़, ऐसे लगाएं त्वचा पर सेब का सिरका

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)  की ग्लोइंग स्किन और उनके चेहरे पर दिखने वाली फ्रेशनेस लोगों को आकर्षित करती है। देखने वाले ना जैकलीन की मासूमियत बल्कि अपनी खूबसूरत त्वचा की भी तारीफ करते हैं। इस तरह की हेल्दी स्किन पाने के लिए जैकलीन काफी जतन करती हैं। हालांकि, उनके ब्यूटी सीक्रेट्स काफी सिम्पल हैं। जैकलीन सुबह खाली पेट एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) पीती हैं। 

क्या आप जानते हैं जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरती का राज़ है सेब का सिरका:

एप्पल साइडर विनेगर यानि सेब का सिरका एक हेल्दी फूड है। यह वेट लॉस से लेकर स्किन हेल्थ सुधारने (Apple Cider Vinegar Benefits) का भी काम करता है। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Beauty Secrets) रोज़ाना सुबह एप्पल साइडर विनेगर  का सेवन करती हैं। जैकलीन ने अपने ब्यूटी रूटीन के बारे में मीडिया में कई बार बातें की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे रोज़ सुबह एप्पल साइडर विनेगर, पानी में मिलाकर पीती हैं। साथ ही जैकलीन अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए इस तरह का मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन अपनाती हैं

  • सुबह सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पीना।
  • उसके बाद जैकी फेस वॉश करती हैं। (Jacqueline Fernandez Beauty Secrets)
  • पिम्पल्स की समस्या से बचने के लिए वह क्लिंजिंग-टोनिंग-मॉश्चराइज़ेशन का ध्यान रखती हैं।
  • अपने होठों की स्किन को हेल्दी रखने के लिए जैकलीन शहद अप्लाई करती हैं।
  • रात में विटामिन ई रिच नाइट सीरम लगाती हैं जैकलीन

स्किन पर एप्पल साइडर विनेगर लगाने के तरीके क्या हैं ?

स्किन टोनर की तरह करें अप्लाई

चेहरे पर एप्पल साइडर विनेगर से बना स्किन टोनर (Natural Skin Toner) लगा सकती हैं आप। इसके लिए आपको 2 चम्मच पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें। फिर, रूई की मदद से आप इसे स्किन पर लगाएं। इस टोनर को लगाने से अगर आपको स्किन में इरिटेशन महसूस हो सकती है। ऐसे में पानी थोड़ा अधिक मात्रा में मिलाएं। सेब के सिरके से बना यह स्किन टोनर स्किन का पीएच लेवल सही रखता है। 

एक अच्छे और नैचुर स्किन एस्ट्रिजेंट (Natural Skin Astringent) के तौर पर भी एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा में छोटे-मोटे कट्स, इरिटेशन और जलन जैसी परेशानियों को कम करता है। 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को एक आइस क्यूब के साथ थोड़ी देर के लिए रखें। फिर, इसे अपनी स्किन पर लगाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!