राजेश भंडार में हुए चोरी मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है,आक्रोशित व्यवसायियों ने किया धरना प्रदर्शन

विगत दिनों परसुडीह मंडी में राजेश भंडार दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर चोरों ने 11 लाख 86 हज़ार रुपए नगद चोरी की घटना को अंजाम दिया था पर अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिलने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है जहां व्यापारी अब आंदोलन का रूप अख्तियार करते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में व्यापारियों ने परसुडीह मंडी में अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर मंडी स्थित बाजार समिति सचिव के कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया.

जानकारी देते हुए सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि परसुडीह मंडी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है सड़क, पानी, शौचालय सब की स्थिति दयनीय है कई बार संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद निष्कर्ष शून्य ही निकल रहा है साथ ही उन्होंने बताया विगत दिनों चोरी की घटना परसुडीह मंडी में घटी है उससे व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है ऐसे में व्यापारी किस प्रकार से व्यापार करेंगे उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द चोरी के मामले का उद्भेदन हूं साथ ही परसुडीह मंडी में व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए अन्यथा इनका आंदोलन और उग्र होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!