भाजमो युवा मोर्चा के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अमित शर्मा का हुआ भव्य स्वागत।
जमशेदपुर ब्यूरो : भारतीय जनता मोर्चा के नवनियुक्त युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के तारापीठ से लौटने पर शहर में हुआ जोरदार स्वागत। टाटानगर स्टेशन पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। बाद में जुलूस की शक्ल में सभी जेम्को स्थित भगत सिंह चौक पहुंचे । जहां युवा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यहां से जुलूस ढोल नगाड़ों के संग साकची जिला कार्यालय पहुंचा । जहां उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया। पूरी जिला टीम के साथ जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उनका स्वागत किये। बाद में लड्डू का वितरण किया गया।

पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनरायण शर्मा, केंद्रीय महासचिव संजीव आचार्य , सरायकेला के राजेश गोप, अजय माझी, शक्ति सिंह, नवीन कुमार, गोल्डन पांडे, बलकार सिंह बल्ली, गोलडेन, अमित सिंह, गौरव राय, अजय , रीतिक, सुमित , मुन्ना, आनंद, रौशन, प्रमोद मिश्रा, कमल किशोर , पुनित , रुपेश , राजकुमार , गुडडु, टोनी , शैलेश , मनोज पांडे, हरी , राजन,पंकज, अभिषेक ,अमित राम, राजू कर्मकार, अभय , अमन खान, लखखी खान, बंटी खान आदि स्वागत कार्यक्रम में शिरकत किये।