बागबेड़ा बी एन आर ग्राउंड और वायरलेस मैदान पर गोलघर और अनाज का गोदाम बनाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा

जमशेदपुर के बागबेड़ा बी एन आर ग्राउंड और वायरलेस मैदान पर गोलघर और अनाज का गोदाम बनाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने इस निर्माण कार्य का विरोध करते हुए जुलूस की शक्ल में स्थानीय लोगों के साथ एईएन कार्यालय का घेराव कर एक मांग पत्र सौंपा.

रेलवे और एफसीआई द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध शुरू हो गया है जहां स्थानीय लोग इस निर्माण कार्य का विरोध करते हुए गोल बंद होने लगे हैं वहीं बुधवार को जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में बागबेड़ा क्षेत्र के लोगों ने जुलूस की शक्ल में रेल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए खास महल स्थित रेलवे के ए ई एन कार्यालय का घेराव किया और भविष्य में होने वाले निर्माण कार्य को स्थगित करने की मांग की उनका नेतृत्व कर रहे हैं जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने कहा कि रेलवे द्वारा एक साजिश के तहत बच्चों के खेल के मैदान पर गोलघर और अनाज के गोदाम बनाने का निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा इतने बड़े घनी आबादी वाले क्षेत्र में ये दो मैदान बच्चों के खेल के मैदान के रूप में, धार्मिक अनुष्ठान के रूप में, बुजुर्गों के टहलने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है पर आज रेलवे और एफसीआई द्वारा इस पर निर्माण कार्य कर बच्चों के खेल के मैदान को छीनने का प्रयास किया जा रहा है जिसे पंचायत प्रतिनिधि कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि डीआरएम के नाम एईएन को एक मांग पत्र सौंपा जा रहा है बावजूद इसके अगर निर्माण कार्य के निर्णय को रेल प्रबंधन वापस नहीं लेती है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन के लिए वे सभी बाध्य होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!