26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी
बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में झंडोत्तोलन होगा उधर इस गणतंत्र दिवस में जो जवान शामिल होंगे या जिस स्कूल के छात्र एवं छात्राएं शामिल होंगी उनके कोविड-जांच की गई। वैसे जांच रिपोर्ट आने के बाद यह सभी जवान और छात्र एवं छात्राएं रिहर्सल में शामिल होंगे ।

जिनका कोविड जांच का रिपोर्ट सही होगा वही इस रिहर्सल में और गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होंगे। जिला प्रशासन के आदेशानुसार आज से गणतंत्र दिवस का तैयारी होना था लेकिन पहले कोविड-जांच उसके बाद रिहर्सल शुरू होगा।
